अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक अमित रंजन की उपस्थिति में सभी सहायक निर्वाचन पदाधिकारी, दांडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ मतगणना को लेकर ब्रीफिंग की गयी l
मंगलवार को होनेवाली अररिया संसदीय क्षेत्र के मतगणना को स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक रूप से सम्पन्न कराने को लेकर ब्रीफिंग के दौरान तैयारी की समीक्षा की गयी l बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अररिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत निष्पक्ष, स्वच्छ, भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने पर सभी दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं कर्मी को धन्यवाद दिया l
उन्होंने कहा कि अररिया लोकसभा निर्वाचन के मतगणना के मद्देनजर सभी पदाधिकारी एवं कर्मी की जिम्मेदारी है कि वे आपस में मिलकर एक टीम के रूप में काम करते हुए निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में मतगणना सम्पन्न कराने, विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर हर संभव प्रयास करेंगेl साथ ही सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बलों एवं कर्मी को मतगणना के दिन 4l00 बजे पूर्वाह्न अपने प्रतिनियुक्त स्थान पर पहुंचने का निर्देश दिया l
वही, पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को मतगणना के दिन सभी चौक चौराहा पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहेंगे l
उन्होंने उस दौरान किसी भी प्रकार की मतगणना से संबंधित सूचना देने से बचेंगे एवं ऐसी अफवाह, सूचना यथाशीघ्र उपलब्ध कराने एवं मतगणना के दिन सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकार अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दियाlवही, इस बैठक में जुलूस के प्रतिबंध लगाने को लेकर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत जुलूस को प्रतिबंधित करने के लिए समुचित निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चत कराने का निर्देश दिया गया है l
मतगणना के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एंव पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है l मतगणना स्थल बाजार समिति के प्रांगण में बनाए गये वजगृह में पोल्ड ईवीएम के सुरक्षा के दृष्टिकोण से वजगृह के चारो ओर आंतरिक भाग में सीएपीएफ की तैनाती की गयी हैl वहीं मतगणना के दौरान मुख्य द्वार पर बीएसएपी एवं बाजार समिति के आस-पास के चिन्हित स्थलों पर जिला सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है l
वहीं अररिया-रानीगंज मुख्य मार्ग पर दोनो ओर बैरियर लगा होगा। दोनो बैरियर के भीतर तथा कृषि उत्पादन बाजार समिति का मुख्य मार्ग द्वार के निकट अधिकृत वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। अभ्यार्थियों अथवा उनके मतगणना अभिकर्ता के सरकारी/गैर सरकारी अंगरक्षकों को एवं उनकी गाड़ी को नहर पुल के बैरियर के आगे जाने नहीं दिया जायेगा।
इसके अतिरिक्त भी नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न स्थलों पर बैरियर, ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। मतगणना समाप्ति के पश्चात विजय प्रत्याशी/अन्य द्वारा विजय जुलूस नहीं निकाला जाएगा। ऐसा करने पर एमसीसी का उलंघन माना जायेगा और उनके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी । वही,मुख्य प्रवेश द्वार के समीप किसी भी आपात स्थिति से निपटने एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए एक दंगा निरोधी दस्ता, वज्रवाहन, बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट, लाठी, अश्रुगैस आदि सुरक्षा उपकरण के साथ क्यूआरटी के रूप में प्रतिनियुक्त रहेंगे।
बैठक में सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, वरीय प्रभारी पदाधिकारी निर्वाचन-सह-जि०लो०शि०नि० पदाधिकारी अररिया, अपर समाहर्ता आपदा अररिया, उप निर्वाचन पदाधिकारी अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।