अररिया/प्रिंस (अन्ना राय) : अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में आज संभावित बाढ़ 2024 की पूर्व तैयारी को लेकर समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता एवं सभी संबंधित जिलास्तरीय वरीय पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अमित रंजन भी उपस्थित थे।
वही, बैठक में मुख्य रूप से संभावित बाढ़ से पूर्ण प्रभावित/आंशिक रूप से प्रभावित पंचायत की सूची, तटबंधों की सुरक्षा, सूचना व्यवस्था, नाव की व्यवस्था, खाद्य सामग्री, पॉलीथिन शीट्स, बाढ़ आश्रय स्थल/बाढ़ शरण स्थल, सामुदायिक रसोई, मानव दवा की व्यवस्था, पशु चारा एवं पशु दवा की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, जनरेटर सेट, महाजाल की व्यवस्था, सड़कों की मरम्मती, लाइव जैकेट, मोटर बोट, जिला आपातकालीन संचालन केंद्र सह जिला नियंत्रण कक्ष, गोताखोरों का प्रशिक्षण, समुदाय का प्रशिक्षण, राहत एवं बचाव दल का गठन, बाढ़ प्रवाहित परिवारों की सूची का अद्यतनीकरण इत्यादि की समीक्षा की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को संभावित बाढ़ 2024 की पूर्व तैयारी ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन, अररिया द्वारा बताया गया कि पंचायत स्तर से जिला स्तर तक सभी संबंधितों की विवरणीय जिला स्तरीय कम्युनिकेशन प्लान में संधारित की जा रही है। अररिया जिला में 315 परिचालन योग नाव तथा एस०डी०आर०एफ० अररिया के पास 06 मोटरबोट एवं 06 OBM (Oot Board Motor) उपलब्ध है।
खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति हेतु निविदा खोलने की कार्रवाई जिला क्रय समिति के समक्ष संपन्न कर ली गई है। वहीं अररिया जिला में कुल 40980 पॉलीथिन शीट्स एवं 195 लाइव जैकेट उपलब्ध है। इसी प्रकार बैठक में संभावित बाढ़ पूर्व की तैयारी के क्रम में अद्यतन जानकारी से अवगत कराया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता अररिया, सिविल सर्जन अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया एवं फारबिसगंज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया एवं सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।