अररिया, प्रिंस (अन्ना राय): अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान द्वारा आज परमान सभागार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं विशेष सर्वेक्षण अमीन के पदों पर चयनित कुल 159 अभ्यर्थियों को जिला स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में आयोजित राज्य स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम से जिलाधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं उपस्थित अभ्यर्थी भी जुड़े रहे।
जिला स्तरीय नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में 05 विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी 10 विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, 08 विशेष सर्वेक्षण लिपिक एवं 136 विशेष सर्वेक्षण अमीन के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी द्वारा नवनियुक्त कर्मियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं उम्मीद करती हूँ कि आप सभी अपने कार्यों का निष्पादन बेहतर ढंग से करेंगे। इस मौके पर अपर समाहर्ता राजस्व श्राजमोहन झा, अपर समाहर्ता आपदा सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अररिया जन्मजेय शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज शैलजा पांडे, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अररिया, सभी वरीय उपसमाहर्ता अररिया, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अररिया एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।