अररिया Araria DM NEWS: अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अंचलाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। वही,इस बैठक में जिलाधिकारी द्वारा तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं यथा चिन्हित पंचायतों में उप स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने तथा कब्रिस्तान घेराबन्दी से जुड़े मामले की समीक्षा की गई। जिसमें जिला अंतर्गत विभिन्न चिन्हित पंचायतों में स्वास्थ्य उप केंद्र निर्माण के दृष्टिगत भूमि चिन्हित किया जाना है।
Araria DM Inayat Khan
इसके लिए सभी अंचलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि तीन दिनों के अंदर इससे संबंधित प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। इसी प्रकार कब्रिस्तान घेराबन्दी से जुड़े 46 मामले के यथाशीघ्र निष्पादन के निदेश भी सभी अंचलाधिकारीयों को दिया गया। इसके अलावा जिन पंचायतों में अब तक पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्हित नहीं किया गया, वैसे पंचायत के लिए यथाशीघ्र भूमि चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।