ARARIA LATEST NEWS अररिया/प्रिंस( अन्ना राय) : अररिया के फारबिसगंज में लोक शिक्षा समिति बिहार के तत्वावधान में पांच दिवसीय शिशु वाटिका आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ फारबिसगंज गंगा सरस्वती शिशु मंदिर में किया गया l वही, इस कार्यक्रम का शुभारंभ लोक शिक्षा समिति बिहार के विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय, शिशु वाटिका के प्रांत संरक्षक रमेश चंद्र शुक्ल, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव डॉ नेहा राज, प्रधानाचार्य अनिल कुमार, विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य आशुतोष मिश्र, शिशु वाटिका के नमिता वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया l वही, प्रस्तावना उद्बोधन में लोक शिक्षा समिति बिहार के विभाग निरीक्षक ललित कुमार राय ने कहा प्राचीन काल से भारत में शिशु शिक्षा परिवार में ही होती रही है. परिवार व्यवस्था सांस्कृतिक दृष्टि से सशक्त थी. बालक परिवार के स्नेहपूर्ण वातावरण में रहकर योग्य संस्कार ग्रहण करता था l माता ही प्रथम गुरु होती थी l अंग्रेजों ने भारतीय शिक्षा पद्धति पर घोर प्रहार किया. हम अपनी पहचान को भूले नहीं इसीलिये भारतीय संस्कृति एवं स्वदेशी परिवेश के अनुरूप शिशु शिक्षा पद्धति शिशु वाटिका का विकास किया गया l शिशु के शारीरिक, मानसिक, भावात्मक, सामाजिक व अध्यात्मिक विकास की यह पद्धति है l इस पद्धति में भी संपूर्ण शिक्षा खेल, सद्गुणों की कथाएं, देशभक्ति गीत, इंद्रिय विकास, भाषा कौशल, विज्ञान अनुभव, रचनात्मक कार्य, मुक्त व्यवसाय, चित्रकला, हस्तकला, दैनंदिन जीवन व्यवहार व विविध अनुभव से होती रही है l इससे बालक आनंदमयी माहौल में शिक्षा ग्रहण करते हैं l इस पद्धति में अभिभावक माता- पिता की शिक्षा की भी व्यवस्था है l वही, डॉ नेहा राज ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को आचार्य दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप जो लक्ष्य लेकर यहां आये है वो लक्ष्य प्राप्त करके जायें l ARARIA LATEST NEWS
ARARIA NEWS: अररिया के पलासी में स्मैक कारोबारी के घर छापेमारी करने गयी पुलिस पर हमला, एक दरोगा घायल
अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया के पलासी में स्मैक बेचने की सूचना पर छापेमारी करने गयी पलासी पुलिस पर...