अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS अररिया जिलान्तर्गत चौकीदारों /दफादारों के सेवाकाल के दौरान मृत्यु उपरांत उनके आश्रितों को चौकीदार पद पर अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु दिनांक 28.02.2024 को अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान की अध्यक्षता में आयोजित जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में लिए गये निणर्याें के आलोक में 13 अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। सभी चयनित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी, अररिया के माध्यम से कराया गया। शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के जांचोपरांत आज शनिवार को अररिया जिला पदाधिकारी इनायत खान द्वारा 11 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण किया गया।
शेष दो अभ्यर्थी को नियुक्त पत्र उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात प्रदान किया जायेगा। इस संबंध में वरीय उप समाहर्ता, अररिया, बिरेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि अनुकम्पा के अधार पर सुशील कुमार पासवान, आकाश कुमार गुप्ता, रूपचन्द कुमार सादा, रविन्द्र कुमार पासवान, चुनचुन कुमार, श्री रोहित कुमार, मसो0 चमेली देवी, नरेश कुमार, नरेश कुमार ततमा, मो0 मुअज्जम एवं श्री राज कुमार मांझी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि नवनियुक्त चैकीदारों को 01.09.2024 तक संबंधित थाना में अपना योगदान समर्पित करने का निर्देश दिया गया है।