अररिया/प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS अररिया से सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से मिलकर अररिया के विकास एवं जनसमायाओं के समाधान को लेकर विस्तृत चर्चा की। मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस औपचारिक मुलाकात के दौरान सांसद ने जिला से प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ जिले में बढ़ता अपराध और नशे के कारोबार पर जल्द से जल्द विराम लगाने का आग्रह किया। सांसद ने बिहार सरकार द्वारा जिले में लिए जा रहे विकास कार्यों में भी तेजी लाने को लेकर अपनी बात रखी, मुलाकात के बाद सांसद ने पत्रकारों से बताया कि मुख्यमंत्री जी ने सभी बातों को गंभीरतापूर्वक सुनकर समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया है, इसके लिए उनका धन्यवाद व्यक्त करता हूं।
ARARIA NEWS : फारबिसगंज में श्याम महोत्सव को लेकर निकला निशान शोभायात्रा
ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज में श्याम महोत्सव को लेकर श्याम परिवार की ओर से आज शनिवार को शहर...