अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS फारबिसगंज प्रखंड के मधुरा में तिरसकुंड पंचायत के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला में विश्व युवा दिवस के अवसर पर बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। वही, इस मौके पर विद्यालय परिवार द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने नशा मुक्त हो भारत इसके लिए प्रधान शिक्षक कुमार राजीव रंजन ने संकल्प दिलाया।
बच्चों ने गगन भेदी नारे नशा नाश कर देगा कोई ना देगा खाने को, कटोरा हाथ में होगा तरस जाओगे दाने-दाने को,नशा का जो हुआ शिकार उजड़ा उसका घर परिवार आदि नारे लगाए। वहीं सहायक शिक्षक रिंकू पासवान ने कहा कि विश्व युवा दिवस प्रत्येक साल 12 अगस्त को मनाया जाता है जिसका उद्देश्य समस्त विश्व में युवा को अपने कार्यों और दायित्वों के प्रति आगे बढ़ाना होता है। वही, इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित थे।