अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS कोशी व सीमांचल के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराये जाने को लेकर कोशी सीमांचल क्षेत्र में एम्स बनाया जाने के इस मांग को लेकर फारबिसगंज में डॉ अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में एम्स संघर्ष समिति का बैठक किया गया। वही, इसमें फारबिसगंज और कोशी सीमांचल के दर्जनों गणमान्य लोगों ने इस बैठक में हिस्सा लिया। वही, यह बैठक जिस मुद्दे पे बुलाई गई थी वो था कोसी सीमांचल में एम्स की माँग वही, इस पर बैठक में मौजूद लोगों ने अपनी अपनी बात भी रखी।
वही, इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे डॉ अखिलेश ने लोगों को संबोधित करते हुए ने कहा कि कोसी सीमांचल में एम्स बन जाने से पूर्णिया और कोशी कमिश्नरी के सभी ज़िलों को और पड़ोसी देश नेपाल के भी मरीजों को इससे काफ़ी लाभ मिलेगा। वही, उन्होंने कहा की इसकी लडाई हमलोग मिलकर लड़ेंगे. वही, प्रकाश बजाज के मालिक विजय प्रकाश ने भी कहा कि एम्स की जरूरत है. इससे लगभग दो से तीन करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा. एक एम्स नहीं रहने से सैकड़ो बेबस व लाचार लोगों की जान इलाज के अभाव में चली जाती है. वही, इस मौके पर रजत रंजन,लक्ष्मी रंजन, ममता साह, प्रसेनजीत चौधरी, राजेश वाल्मीकि, राजा दास,राहुल यादव, पार्षद नंदन ठाकुर, मनीष, चंदन मेहता,भुषण ,बबलु ,सौरभ ,बिटटू ,संजय समेत अन्य लोग मौजूद थे।