अररिया, प्रिंस( अन्ना राय): ARARIA LATEST NEWS अररिया के ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में सावन पूर्णिमा पर सुंदरनाथ धाम शिव मंदिर में उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की जनसैलाब को नियंत्रित करने व धार्मिक कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर आज एक बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक की अध्यक्षता सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने की।
इस बैठक में हत्ता चौक कुर्साकांटा से रजौला चौक तक सड़क किनारे लगे अतिक्रमण को हटाने, शिव मंदिर के आगे लगे दुकान को खाली कराने, मंदिर क्षेत्र के अगल बगल में मांस, मछली की बिक्री पर रोक लगाने सहित आगामी 18 अगस्त की संध्या शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में आयोजित होने वाले भक्ति जागरण कार्यक्रम को चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर चर्चा की गयी। न्यास समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार जागरण कार्यक्रम में भारत सहित पड़ोसी देश नेपाल से भक्ति संगीत के नामचीन कलाकार का आगमन होगा। इस बैठक में अररिया एसडीएम अनिकेत कुमार ने बताया कि सावन पूर्णिमा पर सुंदरी टावर चौक व रजौला चौक पर बैरिकेडिंग लगाया जायेगा।
एसडीएम अनिकेत कुमार न्यास समिति से मंदिर परिसर में बेहतर रोशनी की व्यव्वस्था, सुलभ शौचालय, शुद्ध पेयजल, सीसीटीवी कैमरा सहित अन्य आवश्यक निर्देश दिया गया। अररिया एएसपी रामपुकार सिंह ने बताया कि हत्ता चौक, खेसरैल हनुमान मंदिर, तकिया, बलचंदा, सुंदरी टावर चौक, सुंदरी मुस्लिम टोला, रजौला चौक, चैता मोड़, आशाभाग बटराहा, तिरंगा चौक, मेंहदीपुर सभी स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती के साथ दंडाधिकारी की तैनाती का निर्देश दिया गया है। सीमा पर तैनात एसएसबी के अधिकारी से बात कर सावन पूर्णिमा पर नेपाल तरफ से पैदल आनेवाले लोगो को आने देने की छूट की बात भी कही गई है। वही, इस मौके पर बीडीओ नेहा कुमारी, सीओ आलोक कुमार, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार, कुआड़ी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, पुअनि संजय कुमार पांडे, सुंदरी मठ न्यास समिति के महंत सिंहेश्वर गिरी, कोषाध्यक्ष प्रणव गुप्ता, रामप्रसाद शर्मा, श्याम राम, किशोर सिंह सहित दर्जनों स्थानीय लोग मौजूद थे।