ARARIA LATEST NEWS अररिया/प्रिंस( अन्ना राय) : देशभर में सोमवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व काफी धूमधाम से मनाया जा रहा है. यह भगवान कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है. जानकारों का मानना है कि इस बार जन्माष्टमी पर 45 मिनट द्वापर युग जैसा संयोग बन रहा है जो काफी शुभ माना जा रहा है l फारबिसगंज में भी मंदिर और चौक-चौहारे जन्माष्टमी के भव्य उत्सव के लिए सजकर तैयार हो गए हैं l वही, मंदिरों से लेकर गली-गली तक में भजन-कीर्तन गूंज रहे हैं l लोगों को अब उस घड़ी का बेसब्री से इंतजार है जब कान्हा अवतरित होंगे lवही, फारबिसगंज में जन्माष्टमी पर बच्चों ने श्री राधा-कृष्ण का वेश धरा उनका जन्मोत्सव बनाने की तैयारी में है वही, राधा का स्वरूप धरे अदिया, कृष्ण का स्वरुप धरे अंश ,आहान ने सबका मनमोह लिया। वही, शहर में लोग आज सुबहे से त्योहार की तैयारियों में जुटे हुए थे । बाजारों में लड्डू गोपाल को सजाने के लिए पोशाक, शृंगार सामग्री और पालनों और भोग के लिए खान-पान के सामान की खरीदारी की गई। घर और मंदिरों में झांकियां सजाने की तैयारियां चल रही है l
ARARIA NEWS: जिला प्रशासन ने ट्रांसजेंडर समुदाय सदस्यों के साथ की समन्वय बैठक
अररिया, प्रिंस (अन्ना राय): ARARIA NEWS ट्रांसजेंडर समुदाय के व्यक्तियों के कल्याणार्थ एवं उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु...