अररिया, प्रिंस (अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया में आज केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से जिले में 2 एपीएचसी 9 एचडब्लूसी एंव 6 प्री फैब अस्पताल का शुभारंभ किया गया। इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों का शुभारंभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा एंव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पटना स्थित आईजीआईएमएस से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए किया गया। इस मौके पर अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह जिला समाहरणालय सभागार अररिया में उपस्थित रहे। वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम की समाप्ति उपरांत सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया स्थित सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 50 शैय्या प्री फैब अस्पताल एंव कुसियारगांव में नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विधिवत फीता काटकर शुभारंभ कर स्वास्थ केंद्र का नीरीक्षण किया।
इस मौके पर सांसद ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विकसित अररिया के लिए स्वस्थ अररिया का निर्माण बेहद जरूरी है। इसी दिशा में आज हमारे अररिया को 2 एपीएचसी 9 एचडब्लूसी एंव 6 प्री फैब अस्पताल का शुभारंभ किया जा रहा है। आज हम सभी जिलावासियों के लिए हर्ष की बात है कि हमारी सरकार ने बेहतर और स्वस्थ अररिया के निर्माण हेतु 14.58 करोड़ की राशि से हमें सुरक्षित किया है, इसके लिए मैं केंद्र व राज्य सरकार का आभार व्यक्त करता हूं। जिले में इन नए स्वास्थ्य इकाइयों के निर्माण से जहां जिले की जनता को उत्तम स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। वहीं यह सभी इकाई विकसित अररिया के निर्माण में भी सहायक साबित होगी।