अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया में 33 पुलिसकर्मियों के प्रोन्नति पर एसपी अमित रंजन ने बैच पहनाकर प्रोन्नत प्राप्त पुलिस अधिकारियों को पुलिसिंग और उनके कर्तव्य का पाठ पढ़ाया। प्रोन्नति प्राप्त करने वालों में 32 पीटीसी हैं,जिन्हें सहायक अवर निरीक्षक अर्थात एएसआई में प्रमोशन मिला,जबकि एक सहायक अवर निरीक्षक का प्रोन्नति अवर निरीक्षक में हुआ है। प्रोन्नति को लेकर अररिया पुलिस लाईन में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एसपी अमित रंजन, एएसपी रामपुकार सिंह, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, डीएसपी हेडक्वार्टर फकरे आलम ने सभी प्रोन्नति पाने वाले पुलिस अधिकारी को स्टार लगाकर बधाई दी।
इस मौके पर एसपी अमित रंजन ने कहा कि सभी प्रमोशन पाने वाले अधिकारी अब केस का अनुसन्धान भी करेंगे ऐसे में सभी को पब्लिक के लिए न्याय संगत कार्रवाई करने को लेकर निर्देश भी दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रमोशन मिलने के बाद सभी पुलिसकर्मियों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि प्रमोशन पाने वाले सभी पुलिसकर्मी और अधिक निष्ठा व कर्तव्यों को पालन करेंगे।