अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार ने आज रानीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रखंड कार्यालय एवं रेफरल अस्पताल रानीगंज का औचक निरीक्षण किया गया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित विभिन्न कार्यालयों का भ्रमण किया गया। इस क्रम में संबंधित पदाधिकारी को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी द्वारा प्रखंडस्तर पर संचालित योजनाओं का फीडबैक प्राप्त करते हुए प्रखड विकास पदाधिकारी रानीगंज को निदेशित किया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में आवास योजना के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी पात्र लाभुकों को स्वीकृति प्रदान करना सुनिश्चित करें, ताकि निर्धारित लक्ष्य ससमय को प्राप्त किया जा सके। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत प्रखंड स्तर पर निर्धारित सभी गतिविधियों का संचालन नियमित रूप कराने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी रानीगंज को परिमार्जन से संबंधित सभी लंबित मामलों का निष्पादन यथाशीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन से संबंधित लंबित मामले का निष्पादन हेतु प्रत्येक दिवस का लक्ष्य निर्धारित करें और उक्त से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन नियमानुकूल सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा इसको लेकर सभी प्रखंडों का रेंकिग बनाया जायेगा। इस निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निदेशित किया गया कि प्रखंड क्षेत्र में सभी क्रियाशील एवं अक्रियाशील योजनाओं की सूची तैयार कर समर्पित करें। जिलाधिकारी द्वारा रेफरल अस्पताल रानीगंज का भी औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अस्पताल में उपलब्ध सुविधाएं एवं विभिन्न वार्डों का जायजा लेते हुए बेहतर चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए कई जरूरी दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में प्रसव वार्ड, जेनरल ओपीडी, इमरजेंसी सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को अस्पताल में स्वच्छता का बेहतर इंतजाम सुनिश्चित कराते हुए रोगियों को उपलब्ध तमाम तरह की सुविधाओं का समुचित लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निर्धारित रोस्टर के मुताबिक विभिन्न शिफ्ट में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों का ड्यूटी निर्धारित करते हुए इसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिए। इसी तरह ग्रामीण इलाकों में अवस्थित एचडब्ल्यूसी, एपीएचसी सहित अन्य चिकित्सकीय संस्थानों पर भी निर्धारित समय पर चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। वही, इस निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन अररिया, सिविल सर्जन अररिया, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अररिया, डीपीएम स्वास्थ्य सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।