ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन सलाहकार समिति के नवगठित सदस्यों व अधिकारियों की आज एक संयुक्त बैठक को स्टेशन प्रबंधक के कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें यात्री सुविधाओं को लेकर विचार- विमर्श किया गया। वही, इस बैठक की अध्यक्षता स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने किया। इस मौके पर कटिहार रेल मंडल के चीफ कॉमर्शियल इंस्पेक्टर राजा कुमार, एसएससी टेलीकॉम देवेंद्र कुमार,आरपीएफ की तरह से अबुल हसन के अलावे सदस्यों के रूप में बिमल सिंह,सुभाष अग्रवाल,दिलीप मेहता,प्रदीप कनोजिया आदि शामिल थे।
बैठक में शामिल सदस्यों ने कटिहार से आये अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए शहर के बीचोबीच स्थित केजे 64 रेलवे गुमटी पर जाम की समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से ओवर ब्रिज बनाने,रेलवे परिसर स्थित सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाने, फारबिसगंज स्टेशन परिसर में महिला व पुरुष यात्रियों के लिए अलग-अलग प्रतीक्षालय कक्ष बनाने,सदर रोड़ से रेलवे स्टेशन तक रेलवे जमीन से अतिक्रमण हटाने, रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, प्लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ाने, जोगबनी-सिलीगुड़ी टाउन ट्रेन का परिचालन शुरू करने,प्लेटफार्म पर यात्रियों को बैठने की समुचित व्यवस्था बहाल करने,पार्किंग व्यवस्था बहाल करने, स्टेशन परिसर व आसपास की दुकानों पर बिकने वाले नशा के सामानों पर प्रतिबंध लगाने आदि का मुद्दा प्रमुख रूप से उठाते हुए विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावे ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ाने एवं सीमांचल एक्सप्रेस में पेंटिकार की व्यवस्था कराने आदि की मांग की गई। सदस्यों द्वारा उठाये गई समस्या एवं मांगों को विस्तार से सुनते हुए अधिकारियों ने कहा कि जो सुझाव उन्हें प्राप्त हुआ है। उनपर वरीय अधिकारियों तक पहुंचाने एवं उनके समाधान को लेकर कार्यवाही की जायेगी।