ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : जिले में संभावित बाढ़ को लेकर अररिया जिला प्रशासन पूरी तरह सजग दिख रही है। वही, खासकर जोकीहाट, पलासी, फारबिसगंज एवं कुर्साकांटा प्रखंड पर विशेष नजर रखी जा रही है। इन क्षेत्रों में अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार के दिशा निर्देश के आलोक में लगातार निगरानी की जा रही है। हालांकि प्राप्त सूचना अनुसार जिले होकर बहने वाली नदियों के जलस्तर की प्रवृत्ति में कमी देखी जा रही है।वही, इसी क्रम में आज जिला पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन द्वारा जोगबनी नगर परिषद क्षेत्र के टिकुलिया बस्ती का जायजा लिया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज एवं संबंधित पदाधिकारी उनके साथ थे।
जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को एक क्षतिग्रस्त कलभट को यथाशीघ्र दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया, ताकि आवागमन में किसी तरह की असुविधा न हो। साथ इसी बस्ती में एक अन्य जगह पर सड़क टूटे हुए स्थल पर यथाशीघ्र मरमती का कार्य कराने का निर्देश, संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। ज्ञात्वय हो कि जिले में कई दिनों से लगातार वर्षा होने के कारण नदियों के जलस्तर में वृद्धि लेकर एहतियातन संबंधित प्रखंड़ों में बाढ़ की सतत् निगरानी एवं नदियों के तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ठहराने की व्यवस्था की गई है। संबंधित अंचल में कटाव संबंधित निरोधात्मक कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है। जिलान्तर्गत किसी भी अंचल में बाढ़ को लेकर अगर कोई समस्या हो तो आपातकालीन संचालन केन्द्र का दूरभाष 06453.222309 एवं 9471682459 पर सम्पर्क किया जा सकता है।