ARARIA NEWS प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया जिले में सड़क सुरक्षा माह 2025 की शुरुआत जिलाधिकारी अनिल कुमार ने समाहरणालय परिसर से सड़क सुरक्षा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर की। यह विशेष अभियान 31 जनवरी 2025 तक चलेगा, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। जागरूकता रथ जिले के दोनों अनुमंडलों सहित दूरदराज के क्षेत्रों में जाकर लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण नियमों से अवगत कराएगा।
इसमें हेलमेट पहनने की अनिवार्यता, सीट बेल्ट का उपयोग और सड़क संकेतों की जानकारी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष जोर दिया जाएगा। बिहार परिवहन विभाग के निर्देशानुसार इस माह के दौरान जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, मोटरयान निरीक्षक और प्रवर्तन अवर निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।