ARARIA NEWS अररिया/ प्रिंस(अन्ना राय) : शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्य के सरकारी विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को मासिक शिक्षक पुरस्कार देने निर्णय लिया गया है। वही, इस आलोक में डीइओ संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में उन्हें विभाग से पत्र प्राप्त हुआ है। वही इसके अनुसार राज्य के सरकारी स्कूलों प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक में कार्यरत कक्षा 01 से 12 तक के शिक्षकों में से प्रत्येक प्रखंड से एक शिक्षक को प्रति माह शिक्षक पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया है।
ये पुरस्कार पहली बार नवंबर 2024 की उपलब्धि के आधार पर दिसंबर 2024 में दिया जायेगा। अररिया डीइओ ने बताया कि इसके लिए कुल 12 मापदंड सूचक बनाये गये हैं. इच्छुक शिक्षक प्रधानाध्यापक को प्रत्येक माह ई शिक्षा कोष पोर्टल पर प्रतिवेदन, आंकड़ा, फोटोग्राफ आगामी 10 तारीख तक स्वयं अपलोड कराएं l विशेष जानकारी के लिए मार्गदर्शिका व दिशा-निर्देश के जारी पत्र से प्राप्त कर सकते हैं। वही शिक्षा विभाग के इस निर्णय से सरकारी स्कूल के शिक्षकों में खुशी व्याप्त किया है l