ARARIA NEWS : प्रिंस( अन्ना राय) रेलवे ने फारबिसगंज से आगरा छावनी के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। गाड़ी संख्या 04195/04196 आगरा छावनी फारबिसगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन आगरा कैंट से प्रत्येक शुक्रवार 4 अक्टूबर से 22 नवंबर तक परिचालित होगी। वहीं फारबिसगंज से प्रत्येक शनिवार 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक ट्रेन का परिचालन होगा। ट्रेन आगरा छावनी से शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे रवाना होगी और फारबिसगंज शनिवार 3:15 बजे दोपहर में पहुंचेगी, जबकि वही ट्रेन फारबिसगंज से शनिवार शाम 6:40 में चलेगी और सोमवार की सुबह 7:10 में आगरा कैंट पहुंचेगी। ट्रेन में चार स्लीपर दो थर्ड एसी 2 सेकंड एसी दो थर्ड एसी इकोनामी कोच लगा होगा।इसको लेकर रेलवे द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।
ARARIA NEWS : अररिया डीएम ने जिले के सभी एसडीओ, सीओ और बीडीओ के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश
ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को त्वरित एवं...