ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज में अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडेय और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ आज शुक्रवार को सड़क पर उतर कर श्रमदान किया और झाड़ू पकड़कर लगाने के साथ सड़क पर फैले कूड़ा कचरा को अपने हाथों से उठाकर आमजनों को सफाई को लेकर संदेश दिया। वही, शहर के सुभाष चौक से नगर परिषद के कार्यालय तक अनुमंडल प्रशासन और कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया।
वही, प्रशासन ने लोगों से अपने घरों के साथ आसपास साफ सफाई की अपील की.एसडीएम और एसडीपीओ के अलावा इस अभियान में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सूर्यानंद सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार,स्वच्छता अधिकारी वंदना प्रेयसी,नगर परिषद के प्रभारी प्रधान सहायक कामख्या नारायण सिंह उर्फ कुंदन सिंह के साथ बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे l