PURNIA NEWS किशन : आज पूर्णियाँ की बेटी हरदा निवासी विनोद शाह जी की सुपुत्री बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर डीएसपी बनने पर छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष अंकित झा ने कहा कि उनसे मिलकर बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही आगे की उनके कार्यकाल के लिए शुभेच्छा दिया वही अंकित झा ने कहा कि इस परिणाम से पूरे पूर्णियाँवासी गौरवान्वित है और घर से ही पढ़ाई कर अच्छे परिणाम लाना छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणा है। उन्होंने बिहार समेत पूर्णियाँ का नाम रोशन करने का काम किया। उन्होंने नारी सशक्तिकरण का मिसाल पेश किया है। वहीं छात्र जदयू पूर्णियाँ जिला उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमन श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे बिहार में सोलहवां रैंक लाकर समाज व परिवार का मान बढ़ाया। और उनसे बातचीत के दौरान जानकारी मिली कि उन्होंने घर पर ही रहकर मोबाइल के मदद से पढ़ाई की और डीएसपी बनी अमन श्रीवास्तव ने ये भी कहा कि इनसे छोटे छात्रों को सीख लेने की आवश्यकता है।
वही युवा मोर्चा भाजपा पूर्णियाँ के जिला कार्य समिति सदस्य शोधार्थी छात्र तपन दास ने कहा कि इस तरह के प्रतिभा अपने योग्य से अभ्यास से कर उज्जवल भविष्य की प्राप्ति किया जा सकता है। एवं बेटियों के लिए जो कहावत है बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ को सिद्ध करके दिखाएं यह सभी बेटियों के लिए युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। वही मौके पर मौजूद जिला अध्यक्ष अंकित झा, उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता अमन श्रीवास्तव, भाजपा कार्यकारी कार्य समिति सदस्य तपन दास, मिंटू कुमार, प्रमोद साह, सुरेंद्र झा, सुप्रिया कुमारी आदि उपस्थित थे।