ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मानवतावादी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की फारबिसगंज इकाई द्वारा प्रथम विश्व ध्यान दिवस पर आज शनिवार को जिले के विभिन्न स्थानों पर ध्यान शिविर आयोजन किया। वही, आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के द्वारा ध्यान शिविर फारबिसगंज थाना परिसर में भी आयोजन किया इसमें फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा, फारबिसगंज मुख्य पार्षद वीणा देवी, कामिनी गोयल, टीचर नितिन शर्मा, मधु भगत, फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह समेत थाना के सभी पुलिस अधिकारी और जवान शामिल हुए l
वही, संस्था की सदस्य रेणु वर्मा ने बताया कि संस्था के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के प्रयासों से यूनाइटेड नेशंस की जनरल असेंबली ने आज 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया है। गुरुदेव श्री श्री रविशंकर के अनुसार ध्यान मन को शांत करने व अपने भीतर ऊर्जा के स्त्रोत को अनुभव करने का कौशल है। व्यक्ति को गहन विश्राम का अनुभव होता है। ध्यान करने से मानसिक शारीरिक व आत्मिक स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।