अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS महिला एवं बाल विकास निगम अररिया के तत्वाधान में आज बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनानर्तगत मानसिक स्वास्थय एवं मनोसामाजिक सहायता विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन डी०आर०डी०ए० सभा भवन अररिया में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी मिशन शक्ति की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें महिला विकास निगम द्वारा दी जाने वाली सुविधाएँ जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जिला हब, वन स्टॉप सेंटर, बाल विवाह, बाल श्रम, दहेज़ उन्मूलन आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
मानसिक स्वास्थय एवं मनोसामाजिक विषय पर बाल रक्षा भारत के राज्य समन्वयक श्री पियूष कुमार द्वारा विस्तृत जानकारी दी गयी। बैठक में, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला मिशन समन्वयक, जिला समन्वयक NNM, लैंगिक विशेषज्ञ, बाल रक्षा भारत के जिला समन्वयक वन स्टॉप सेंटर के परामर्शी,एवं सभी महिला पर्यवेक्षिका मौजूद थे।