अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया के पलासी में स्मैक बेचने की सूचना पर छापेमारी करने गयी पलासी पुलिस पर आरोपित के परिजनों ने पथराव कर दिया। इस दौरान सअनि अमित कुमार घायल हो गये। इस दौरान अन्य कई पुलिस कर्मियों को भी चोट लगी है। घायल अमित राज को पलासी सिएचसी लाया गया जहा उनका इलाज किया गया। बताया जा रहा है की पलासी थाना पुलिस ने कई थाना की पुलिस के सहयोग से उनके घर की कुर्की व जब्ती की व गृहस्वामी वारंटी अरुण साह को भी गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अरुण साह के टीशर्ट के पैकेट से छह पुड़िया स्मैक जिसका वजन 0.67 ग्राम व घर के अंदर बिछावन के तकिया के नीचे से 2.94 स्मैक कुल 3.61 ग्राम स्मैक भी बरामद किया गया।
छापेमारी के दौरान चार अर्ध जला प्लास्टिक की पन्नी व पांच नेपाली नोट, जिसमें स्मैक पिया जाता है, तीन लाइटर, एक सिगरेट का डब्बा, अर्ध जला सिगरेट व नकद 19 हजार 890 रुपये व एक पे फोन स्कैनर भी बरामद किया गया है। इसके बाद पकड़ाये गये अरुण साह के घर की कुर्की जब्ती भी की गयी है। इस मामले में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के बयान पर पांच लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अरुण साह, अनमोल कुमार, अरुण साह की तीनों बेटी सपना, काजल व सपना शामिल हैं। दर्ज मामले के संदर्भ में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने कहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि पलासी निवासी अरुण कुमार साह और उनका बेटा अनमोल कुमार साह स्मैक का धंधा करता है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए जब छापेमारी की गयी तो अरुण साह की बेटी सपना, काजल, पायल द्वारा पत्थर चलाया जाने लगा. इस क्रम में अमित राज घायल हो गये। इसके बाद तीनों पुत्री भागने में सफल रहीं. जब अरुण साह की तलाशी ली गयी तो अरुण साह के टी शर्ट के पैकेट से छह पुड़िया स्मैक जिसका वजन 0.67 ग्राम व बिछावन के घर के तकिया के नीचे से 2.94 स्मैक कुल 3.61 ग्राम स्मैक भी बरामद किया। मजिस्ट्रेट सीओ सुशील कांत सिंह की मौजूदगी में कुर्की जब्ती किया गया। पलासी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अरुण साह की पत्नी के नाम से भी वारंट कुर्की जब्ती का इश्तेहार जारी था इसलिए उनके घर की कुर्की जब्ती की गयी है।