ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज अनुमंडल पेंशनर समाज की ओर से पेंशनर भवन में पेंशनर दिवस पर मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में 80 साल से अधिक पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनधारियों को सम्मानित किया गया। इसके अलावे संस्था में पेंशनरों को जोड़कर नए सदस्य बनाने के उल्लेखनीय कार्य करने वाले तीन पेंशनधारियों को भी सम्मानित किया गया।इससे पहले आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशनर समाज के सभापति उमेश प्रसाद वर्मा, मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत कमिश्नर विवेकानंद झा, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक विक्रम कुमार, पेंशनर शिवनारायण दास उर्फ भानूजी और विद्यानंद पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की। वही, इस मौके पर कुमारी मीना, भागवत प्रसाद विश्वास और कुमुदानंद मिश्रा ने पेंशनर समाज की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम का संचालन शिवनारायण दास उर्फ भानूजी और विद्यानंद पासवान ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर पेंशनर समाज के सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने संस्था की ओर से किए जाने वाले कार्यों और क्रियाकलापों की जानकारी मौजूद लोगों को दी और बताया कि किस तरह संस्था जरूरत के समय पेंशनरों के साथ साथ सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी निभाती है। बरसात के मौसम में पेंशनर भवन तक आने के लिए बुजुर्गों को होने वाली परेशानियों से भी मुख्य पार्षद को अवगत कराया गया।जिस पर मुख्य पार्षद वीणा देवी ने अपनी सहमति देते हुए समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया l