अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS फारबिसगंज अनुमंडल के सिमराहा के रेणु गेट के समीप बसगड़ा वार्ड संख्या 05 निवासी एक युवक के साथ लूट कांड मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटा के अंदर पुलिस उक्त लूट कांड मामले का उद्भेदन करते हुए लूट कांड की झूठा कहानी रच कर प्राथमिकी दर्ज कराने वाले कांड के वादी को गिरफ्तार करते हुए लूटी गई राशि व लूट की घटना में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है। लूटकांड की साजिश रचने वाले कांड के वादी से पूछताछ के उपरांत एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि 08 दिसंबर 2024 को बसगड़ा वार्ड संख्या 05 सिमराहा फारबिसगंज निवासी जयराम पासवान पिता स्व जीवन पासवान ने सिमराहा थाना में आवेदन दिया कि वे अपने घर बसगड़ा से पैसा लेकर अपनी बहन के घर जोगबनी जा रहे थे।
इसी बीच रास्ता में रेणु गेट नहर के समीप चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर मारपीट कर 02 लाख 53 हजार रुपये लूट लिये। फारबिसगंज डीएसपी ने कहा कि पूछताछ के क्रम में कांड के वादी जयराम पासवान ने पहले 02 लाख 53 हजार के लूट के स्थान पर 01 लाख 53 हजार रुपये की लूट की बातें कही। लेकिन लगातार पूछताछ के क्रम में वादी ने कहा कि 01 लाख 53 हजार रुपये की भी लूट नहीं हुई है। उक्त पैसे को उसने मथुरा मंडल के दुकान में छिपा कर रखा है व मोबाइल को पानी में फेंक दिया है।
वही, पुलिस ने वादी के बताने पर उक्त लुटे गये 01 लाख 53 हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त उसके बाइक को भी बरामद कर लिया व कांड के वादी को गिरफ्तार कर लिया गया। फारबिसगंज डीएसपी ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि इस कांड के गिरफ्तार वादी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसने लूट की झूठी साजिश इसलिए रचा कि वह काफी कर्ज में डूबा हुआ था। इसलिए लूट का कांड दर्ज करवा कर वह महाजन से कर्ज के रुपये की माफी करवाना चाहता था।