अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया सदर अस्पताल को बहुत जल्द राष्ट्रीय बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड प्रमाणीकरण मिल सकता है। यह जिला स्वास्थ्य विभाग सहित आम जिलावासियों के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी, जो चिकित्सा शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में अप्रत्याशित सुधार का प्रतीक है।
डीएनबी प्रमाणीकरण के बाद सदर अस्पताल में पोस्टग्रेजुएट मेडिकल छात्रों को प्रशिक्षित किया जा सकेगा। इसके साथ अस्पताल को विशेषज्ञ चिकित्सकों व उन्नत चिकित्सा सेवाओं के साथ सशक्त बनाया जायेगा। डीएनबी प्रमाणीकरण को लेकर नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के पीडियाट्रिक विभाग की एचओडी डॉ नंदिता चटोपाध्याय ने आज सदर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण करते हुए नतीजों पर संतोष जाहिर किया।