अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया के टॉउन हॉल में जिला स्तरीय रबी कार्यशाला-सह-प्रशिक्षण कार्यक्रम अररिया जिला पदाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। वही, कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अररिया जिला पदाधिकारी एवं उपस्थित पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी कृषि कर्मी एवं पदाधिकारी कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को कृषकों के बीच पहुँच कर उसे धरातल पर उतारे। कृषकों को अधिक लाभ देने वाली फसलों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करवा कर अधिक लाभ पहुंचावे। अररिया जिला में स्वीट कॉर्न एवं बेबी कॉर्न पर जोर देते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा सुझाव दिया गया कि अगर इसकी खेती कृषकों से कराया जाय तो कम लागत एवं कम समय में किसानों को अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है।
कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा नव नियोजित सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं प्रखंड तकनीकी प्रबंधक को नियोजन पत्र का वितरण किया गया। साथ ही साथ मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लाभुक कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा भाग ले रहे कृषकों को बताया गया कि सभी कृषक को अपने खेत की मृदा का स्वास्थ्य जाँच कराना चाहिए। इससे कृषक को पता चलता है कि कौन सा उर्वरक कितनी मात्रा में देने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में डॉ० विनोद कुमार, वरीय वैज्ञानिक-सह-प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र, अररिया कृषक एवं कर्मियों को रबी मौसम में कृषि विज्ञान केन्द्र से संचालित योजनाओं के बारे में एवं मौसम अनुकूल खेती के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही डॉ० संजीत कुमार, पौधा रोग विशेषज्ञ द्वारा रबी मौसम में फसलों में लगने वाले रोग, कीट को पहचान कर कैसे नियंत्रण करते हुए कम लागत में अधिक उत्पादन लेने के बारे में विस्तारपूर्वक वर्णन किया गया।
शशि शेखर मंडल, संयुक्त निदेशक (कु०अभि०), भूमि संरक्षण निदेशालय, बिहार, पटना द्वारा कर्मियों एवं पदाधिकारियों को बिहार सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई एवं निदेश दिया गया कि क्षेत्र में जाकर सही किसानों का चयन कर योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेंगे। इसी प्रकार जिला मत्स्य पदाधिकारी, अररिया, जिला पशुपालन पदाधिकारी अररिया, उप परियोजना निदेशक आत्मा-सह-सहायक निदेशक (पौ०सं०) अररिया विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।जिला कृषि पदाधिकारी, अररिया द्वारा गौरव प्रताप सिंह, कृषि विभाग में संचालित हो रही योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि जिले में उर्वरक की कमी नहीं है। सभी कृषकों को सरकार द्वारा निर्धारित तय राशि पर ही उर्वरक आपूर्ति किया जा रहा है। अगर किन्हीं दुकानदार के द्वारा सरकारी दर से अधिक मूल्य लिया जा रहा है तो इसकी शिकायत तुरन्त कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी से करें। कार्यक्रम में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं सभी प्रखंडों से प्रगतिशील कृषकों उपस्थित थे।