अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया के पोठिया पंचायत में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शैलजा पांडे ने अन्य पदाधिकारियों के साथ दौरा किया। लगातार कई दिनों से पदाधिकारियों का दौरा पोठिया में हो रहा है। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने गांव में चल रहे सरकारी योजनाओं, कुटीर उद्योग आदि का निरीक्षण किया। एसडीओ ने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना टू से निर्मित तालाब, पाली हाउस, मखाना फोड़ी, विद्यालय, नल जल योजना, मनरेगा से संबंधित योजना, आंगनबाड़ी आदि की जांच की।
निरीक्षण के क्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, पंचायत से जुड़े कर्मियों को कई दिशा निर्देश भी दिए।एसडीओ ने किसान रामेश्वर महतो, दिनेश महतो से मछली पालन, शिमला मिर्च आदि की खेती बारे में जानकारी ली। इस दौरान एसडीओ ने लाभुकों से भी बात की। एसडीओ ने किसान रामेश्वर महतो से मखाना उत्पादन के विषय में विस्तृत जानकारी ली और एसडीओ शैलजा पांडे ने मखाना उद्योग को बढ़ावा देने पर चर्चा की।