अररिया, प्रिंस(अन्ना राय) : ARARIA NEWS भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अररिया जिला में अधिक ठंड तथा विशेष रूप से सुबह और शाम के समय कम तापमान की स्थिति है, जिसके कारण पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। जिसको लेकर जिले में बढ़ते ठंड और कुहासे को देखते हुए जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा आठ तक सभी तरह की शैक्षणिक गतिविधियों को बंद कर दिया गया है, जिसको लेकर अररिया जिला अधिकारी ने आज गुरुवार को पत्र जारी कर सभी शैक्षणिक संस्थाओं को सूचित भी किया है। वही, जारी किए गए पत्र में उन्होंने बताया कि जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है।
अररिया जिला दण्डाधिकारी अनिल कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत अररिया जिला के सभी निजी/सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में वर्ग-08 तक शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 18.01.2025 तक बंद कर दिया है। वर्ग-08 से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10.00 से शाम 03.30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ संचालित की जा सकती हैं। विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिया जाता है कि वे ऊपर उल्लिखित आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निर्धारित करेंगे।
परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी विद्यालय के अवधि में उपस्थित रहेंगे। यह आदेश दिनांक 17.01.2025 से लागू होगा एवं दिनांक-18.01.2025 तक प्रभावी रहेगा। अररिया जिला शिक्षा पदाधिकारी , जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अररिया, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अररिया एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।