ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : आगामी 22 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अररिया जिला के कुर्साकांटा प्रखंड में स्थित ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम में आगमन होने जा रहा है वही, इस कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा व सुंदरी मठ न्यास समिति के अध्यक्ष विजय कुमार मंडल सुंदरनाथ धाम पहुंचे l जहां विधायक ने कार्यक्रम को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी से मिलकर तैयारी का जायजा लिया l
यह भी पढ़े: https://angindianews.in/woman-beats-up-auto-driver-in-a-dispute-over-fare-video-goes-viral/
वही, जानकारी देते विधायक विजय कुमार मंडल ने बताया कि मुख्यमंत्री का आगामी 22 जनवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित है l जिसे लेकर सुंदरनाथ धाम में तैयारी जोर शोर से की जा रही है l विधायक ने बताया कि पहली बार मुख्यमंत्री सुंदरनाथ धाम आ रहे हैं l जिससे अगल बगल के ग्रामीणों के काफी हर्ष है l विधायक ने बताया कि मंदिर का रंगरोगन किया जा रहा है l शिवगंगा की साफ-सफाई अंतिम चरण में है तो वहीं अन्य तैयारी भी युद्ध स्तर पर चल रही है l