अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया में किशोरी को विषैले सांप ने डस लिया। सोए अवस्था में बिछावन पर ही सपना को विषैले सर्प ने काट लिया। किशोरी की तबीयत बिगड़ने लगी। स्थानीय लोग व परिजनों के सहयोग से गांव के एक हकीम के पास ले जाया गया। जहां सपना को हकीम ने जड़ी पीसकर खिलाई। लेकिन सपना की तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ।
तबीयत बिगड़ने के बाद हकीम ने सपना को नजदीकी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। सभी सपना को लेकर सदर अस्पताल अररिया पहुंचे, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के दौरान सपना को मृत घोषित कर दिया है। वही, मृत किशोरी की पहचान भोजपुरी अररबाड़ी वार्ड संख्या-13 निवासी फूलचंद राय की 17 वर्षीय बेटी सपना कुमारी के रूप में की जा रही है।