ARARIA NEWS अररिया/ प्रिंस(अन्ना राय) : नेपाल और बिहार में हुई भारी बारिश का असर अब कई इलाकों में दिखने लगा है वही, भारत-नेपाल के सीमा पर अवस्थित अररिया के जोगबानी रेलव स्टेशन की पटरियां बाढ़ के पानी में डूबीं हैं। जिसके बाद ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है जिसके बाद जोगबनी से कटिहार जाने वाली सभी ट्रेन को रद्द किया गया है l लगातार पानी बढ़ने के कारण अगले आदेश तक के लिए ट्रेनों को रद्द किया गया है और सभी ट्रेनों का परिचालन अब फारबिसगंज से ही हो रहा है ।
वही, कोसी नदी का भी जलस्तर तेजी से बढ़ा है. वहीं लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से मीरगंज स्थित परमान नदी के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोतरी देखा जा रहा है। वही, अररिया ज़िला के कई प्रखण्डों मदनपुर, पोखरिया, तरौना-भोजपुर, सहासमल, जमुआ, खवासपुर पंचायतों में फिर से बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग डर सहमे हुये हैं वही, कई जगहों पर बाढ़ का पानी मुख्य मार्ग पर भी आ गया है।