ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : जोगबनी रेलवे स्टेशन पर बीती देर रात रेलवे ट्रैक पर पानी आ जाने के कारण रविवार सुबह से ही ट्रेनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई थी और ट्रेन का परिचालन जोगबनी स्टेशन के बजाय फारबिसगंज स्टेशन से शुरू किया गया था लेकिन रविवार शाम को रेलवे ट्रैक से पानी के हटने और जल जमाव की समस्या दूर हो जाने के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से जोगबनी से शुरू कर दिया गया है। वही, 07545 कटिहार जोगबनी डेमू पैसेंजर ट्रेन से जोगबनी रेलवे स्टेशन से ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ है, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली है।यात्री ट्रेन शुरू होने के साथ ही दूसरी अन्य ट्रेनें भी शुरू की गई है।
ARARIA NEWS : आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के द्वारा ध्यान शिविर का हुआ आयोजन
ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मानवतावादी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की फारबिसगंज इकाई द्वारा प्रथम विश्व ध्यान...