ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर बीते दिनों कंबल में लपटी पड़ी जो अज्ञात वृद्ध महिला मिली थी वे इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ी दम। वही, आपको बता दें की बीते दिन फारबिसगंज में रेलवे स्टेशन के प्रबंधक ने एक जीवित महिला का डेथ मेमो जारी कर दिया था वही, डेथ मेमो मिलते ही पोस्टमार्टम के लिए शव की तलाश में निकली पुलिस का महिला से सामना हो गया l महिला को जीवित पाकर पुलिस के होश उड़ गये थे l तब जाकर इस बात का खुलासा हुआ कि महिला कई घंटे तक कंबल में लिपटी पड़ी थी और स्टेशन के अधिकारी ने उसे मृत घोषित करते हुए पोस्टमार्टम की तैयारी करने के निर्देश दे दिए l स्टेशन प्रबंधन ने बिना किसी जांच-पड़ताल के ही जीवित महिला को मृत मानते हुए आरपीएफ- जीआरपी को पोस्टमार्टम के लिए डेथ मेमो भेज दिया l वहाँ मौजूद लोगों के मुताबिक आरपीएफ के साथ जब जीआरपी पोस्टमार्टम के लिए शव लेने पहुंची तो महिला जिंदा मिली l महिला ने कहा, साहब! मैं अभी जिंदा हूं। बीमार हूं, किसी की मदद का इंतजार कर रही हूं। उसकी धीमी आवाज सुनकर सब हैरान रह गए। क्योकि जिस महिला का डेथ मेमो जारी किया गया था, वो महिला न केवल जीवित थी, बल्कि धीरे-धीरे बोलने की कोशिश कर रही थी।
घटनास्थल पर जब स्टेशन मास्टर ने महिला को जिंदा देखा, तो उन्हें अपनी गलती का अहसास हुआ और तुरंत ही स्टेशन प्रबंधक ने रेल पुलिस के सहयोग से इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया था l उक्त अज्ञात वृद्ध महिला की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हुई l अस्पताल में इलाजरत अज्ञात वृद्ध महिला की मौत हो जाने के बाद अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने स्थानीय थाना को ओडी स्लिप भेजा. जोगबनी रेल थानाध्यक्ष नितेश कुमार, पीटीसी मनिंदर कुमार सिंह व कुणाल कुमार के साथ अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंच कर अस्पताल में मृत पड़ी अज्ञात वृद्ध महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया. मौके पर अस्पताल प्रबंधक प्रवीन कुमार, चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे l