बहराइच उ.प्र: Bahraich Violence नेपाल सीमा के निकट हांडा बसेहरी नहर के पास पुलिस और एसटीएफ ने रामगोपाल मिश्रा हत्याकांड के दो मुख्य आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया। मुख्य आरोपी रिंकू उर्फ सरफराज और तालिब नेपाल भागने की कोशिश के दौरान पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार, दोनों आरोपी अपने रिश्तेदारों की मदद से बाइक से नेपाल की खुली सीमा की ओर भाग रहे थे।
इस दौरान उन्होंने पुलिस और एसटीएफ की टीम पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। मुठभेड़ में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महसी के महराजगंज क्षेत्र में अब स्थिति सामान्य है। गौरतलब है कि इन आरोपियों ने रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।