पूर्णिया, शम्भू कुमार रॉय: अमौर प्रखंड क्षेत्र के नितेंद्र पंचायत के तेरदही में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन सोमवार मकर संक्रांति के दिन किया गया। पंडित खरदूषण झा एवं अवधेश कुमार झा द्वारा विधि विधान पूर्वक शास्त्रों मंत्रोच्चार के साथ श्री राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया। गोधूलि बेला में हुए भूमि पूजन में श्रद्धालु भक्त जुटे। भूमिदाता प्रदीप कुमार चौधरी के द्वारा राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि का दान किया गया।
इस मौके पर सभी भक्त उपस्थित हुए और भव्य ढंग से राम मंदिर निर्माण का संकल्प लिया। वहीं 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य रामलला के उद्घाटन में 24 घंटा राम कथा का आयोजन भी किया गया है। मौके पर विमल किशोर चौधरी, शम्भू कुमार रॉय,प्रकाश कुमार मंडल, प्रदीप कुमार चौधरी, पंडित खरदूषण झा, अवधेश झा, रामलाल यादव, महावीर चौधरी, दिनेश चौधरी, सुरेंद्र चौधरी, शिवनारायण चौधरी, सनोज कुमार राय सहित सैकड़ो राम भक्त मौजूद थे।