पूर्णिया: पूर्णिया पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक बड़ी सफलता हासिल की। बनमनखी थाना के कुख्यात और 25,000 रुपए के इनामी अपराधी मोहम्मद मन्नान अंसारी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इस कार्रवाई में लूट का माल भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 28 जून की रात बनमनखी थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि मन्नान अंसारी को मखनाहा में देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की। इस टीम में थानाध्यक्ष बनमनखी और DIU पूर्णिया की टीम को भी शामिल किया गया। छापेमारी दल ने काफी मशक्कत के बाद मन्नान अंसारी को सरसी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बनमनखी थाना कांड संख्या 439/23 में लूटे गए सामान के बारे में जानकारी दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मखनाहा से लूट का माल बरामद किया।
गिरफ्तार अभियुक्त मन्नान अंसारी पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें बनमनखी, जानकीनगर और के.हाट थाना में दर्ज लूट और चोरी के मामले शामिल हैं। इसके अलावा, उस पर शस्त्र अधिनियम का भी एक मामला दर्ज है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफल कार्रवाई पर पूरी टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा, “पूर्णिया पुलिस अपराध और अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। हम नागरिकों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।” पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित अपराधिक गतिविधियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।