पूर्णिया: Bihar News पूर्णिया की प्रभारी डीपीओ और बनमनखी की सीडीपीओ अनिता कुमारी को महिला एवं बाल विकास विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कटिहार के बारसोई में सीडीपीओ के कार्यकाल के दौरान उन पर आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी और सरकारी चावल के गबन का गंभीर आरोप है।
हाल ही में एक वायरल ऑडियो में उन्हें प्रति केंद्र 3000 रुपये की रिश्वत मांगते हुए सुना गया, जिसकी पुष्टि जिला स्तरीय जांच समिति ने की है। जांच के दौरान अनिता कुमारी ने स्वयं ऑडियो में अपनी आवाज होने की बात स्वीकार की है और मंजर आलम (सेविका पति) से बातचीत करने की बात भी स्वीकार की है। विभागीय जांच में भ्रष्टाचार, घूसखोरी और पद के दुरुपयोग के पर्याप्त साक्ष्य मिले हैं।
विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें सभी पदीय अधिकारों और सुविधाओं से वंचित कर दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और दोषी अधिकारी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है और अन्य अधिकारियों में भी खलबली मची हुई है।