राजस्थान/बाड़मेर : मानव के जुनून के आगे कोई भी सपना मुश्किल नही होता है । उसी जुनून को लेकर जन कल्याण ट्रस्ट, बाड़मेर की ओर से एक घर एक पौधा अभियान के माध्यम से थार नगरी बाड़मेर में पिछले 10 वर्षाें में बड़ी संख्या में पौधारोपण कर चुके पर्यावरण कार्यकर्ता मुकेश बोहरा अमन के नेतृत्व में नियमित पौधारोपण किया जा रहा है । जिस कड़ी में शनिवार को श्री पाबूजी गौशाला, दांता में गौमाता की सेवा में अलग-अलग किस्म के 101 पौधे लगाएं गए।
सचिव दीपक जैन ने बताया कि जन कल्याण ट्रस्ट बाड़मेर की ओर से शनिवार को श्री पाबूजी राठौड गौशाला, दांता में 101 पौधे लगाएं । गौशाला में व्यस्थित व चिन्हित स्थान पर ट्रस्ट के सदस्यों, कार्यकर्ताओं व गौपालकों ने मिलकर पौधारोपण किया । साथ ही शहर में कल्याणपुरा, हम्मीरपुरा, ढ़ाणी बाजार, रेन बसेरा के पीछे व वार्ड संख्या 10 में पौधारोपण के साथ-साथ परिण्डे व चबूतरे लगाएं गए । वहीं 05 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर कृषि उपज मण्डी में श्री माता राणी भटियाणी चैरिटेबल, संस्थान, बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में 101 पौधों के लक्ष्य के तहत् अलग-अलग किस्म के 51 पौधे लगाएं जायेंगें ।
ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि थार नगरी बाड़मेर को हरा-भरा बनाने के सपने को साकार के लिए वृहद् स्तर पर कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जा रहा है । जिसके तहत् प्रतिदिन नियमित रूप से डोर टू डोर पौधारोपण कार्य हो रहा है । जिसमें हर दिन 15 से अधिक घरों के आगे पौधे लगाएं जा रहे । अमन ने कहा कि थार में हरियाली को मुहुर्त रूप देना हमारा सपना और प्राथमिकता है, जिसे हम सकाार करके ही रहेंगें ।
गौशाला सचिव सुनील तापडिया ने गौशाला परिसर में मय ट्रीगार्ड पौधारोपण करने पर जन कल्याण ट्रस्ट का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन, वार्ड पार्षद सुनिल सिंघवीं, गौशाला सचिव सुनिल तापड़िया, अशोक कुमार सिंघवीं, हरीश बोथरा, जोगेन्द्र वडेरा, दीपक जैन, राजू बोथरा, गौशाला संचालक जसवंतसिंह, शान्ति देवी बोहरा, जोगेन्द्र बोथरा, दानाराम, देवाराम सहित स्थानीय मोहल्लेवासी, कार्यकर्ता व गौपालक उपस्थित रहे।
जन कल्याण ट्रस्ट,
बाड़मेर (राज.)
8104123345
7665103969