राजस्थान/बाड़मेर : परम पूज्य विदूषी साध्वीश्री प्रियरंजनाश्रीजी मसा के 40वें संयम दिवस के उपलक्ष में थार नगरी बाड़मेर में चौहटन चौराहा स्थित कच्ची बस्ती में गुरूभक्त नरेश लूणिया, पार्षद दिनेश भंसाली एवं समाजसेवी मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति मेें बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने को लेकर शिक्षा दान कार्यक्रम आयोजित हुआ ।
पार्षद दिनेश भंसाली ने बताया कि साध्वीश्री प्रियरंजनाश्रीजी मसा के 40वें संयम दिवस के अवसर पर श्रद्धेय श्री बाबुलाल भूरचन्दजी लूणिया परिवार की ओर से कच्ची बस्ती में शिक्षा दान कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें कच्ची के बच्चों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया और जीवन में शिक्षा से जुड़ने का आह्वान किया गया । साथ ही बच्चों को आम व बिस्किट भी वितरित किए गए ।
कार्यक्रम में समाजसेवी मुकेश बोहरा अमन ने कहा कि जीवन में शिक्षा से बड़ा कोई वरदान नही है । इसी शिक्षा को पाने के लिए हर कोई जीभर मेहनत कर रहा है । ऐसे में हमें शिक्षा के लिए जागरूक होने की जरूरत है । अमन ने कहा कि दुनिया में शिक्षा का दान सबसे बड़ा व श्रेष्ठ दान है । जिसके सहारे कोई भी व्यक्ति अपनी मंजिल को प्राप्त कर सकता है। अपने जीवन को उन्नत व उत्कृष्ट बना सकता है ।
कार्यक्रम में गुरूभक्त नरेश लूणिया, पार्षद दिनेश भंसाली, समाजसेवी मुकेश अमन, हरीश बोथरा, रवि केटर्स सहित कच्ची बस्ती के महिला-पुरूष उपस्थित रहे ।
मुकेश अमन
समाजसेवी – 8104123345