पूर्णिया, वि० सं० अरुण कु० सिंह: Constitution Day 2024 मंगलवार 26 नवंबर 2024 को संविधान दिवस के अवसर पर पूर्वाह्न 10:15 बजे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया कन्हैया जी चौधरी की अध्यक्षता में जिला विधिक सेवा प्राधिकार पूर्णिया की सचिव श्रीमती पल्लवी आनंद की उपस्थिति में संविधान दिवस मनाया गया एवं प्रस्तावना का पठन किया गया।
इस कार्यक्रम में व्यवहार न्यायालय पूर्णिया के न्यायिक पदाधिकारीगण एवं कर्मी उपस्थित थे। साथ ही अनुमंडल व्यवहार न्यायालय वायसी, धमदाहा और बनमनखी में भी संविधान दिवस मनाया गया और प्रस्तावना का पठन किया गया। इस अवसर पर महिला महाविद्यालय पूर्णिया, पर्यवेक्षण गृह, स्कूलों एवं केंद्रीय कारा में भी सेमिनार एवं जागरूकता कार्यक्रम किया गया।