अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : फारबिसगंज अनुमंडल के शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच बिजली की कटौती से लोग बेहाल है। वही, लोगों ने बताया कि एक ओर मौसम की बेरुखी ने सबको परेशान कर रखा है, वहीं पावर कट की समस्या से सभी को बेहाल कर रखा है।
वही, जब उपभोक्ता विद्युत विभाग के संबंधित जोन में बिजली जाने का पता लगाने की कोशिश करते हैं तो यहां के अधिकारी भी फोन नहीं उठाते, यही कारण है कि शहरवासियों का आक्रोश विद्युत विभाग के खिलाफ लगातार बढ़ता जा रहा है वही, उपभोक्ताओं ने विभाग के आला अधिकारियों से बिजली आपूर्ति सेवा में सुधार कराने की मांग की है।