पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सोमवार को भाकपा के महासचिव व इंडिया गठबंधन के नेशनल को ऑडिनेशन कमेटी के सदस्य डी.राजा ने मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई। सीपीआई से मिली जानकारी के मुताबिक मुलाकात के दौरान पार्टी के महासचिव डी. राजा ने भाजपा और एनडीए के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को पूरी मजबूती से चुनाव मैदान में उतरने की बात कही। बिहार में भाकपा की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए तीन सीटों पर दावा किया गया।
इसमें बेगूसराय, बांका और मधुबनी शामिल हैं। हालांकि भाकपा का बेगूसराय पर सबसे अधिक तवज्जो है। इस दौरान भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय भी मौजूद थे। वहीं, राज्य सचिवमंडल की बैठक में भाग लेने आए डी राजा मंगलवार को सुबह उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलेंगे। दोनों नेताओं के बीच चुनावी मुद्दों के साथ ही विपक्षी दलों के बीच सीटों के तालमेल पर बात होगी।