नई दिल्ली: Delhi Rohini Blast त्योहारी सीजन में देश की राजधानी दिल्ली के बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। हालांकि इसी बीच रविवार को रोहिणी में हुए बम धमाके ने सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए इस धमाके के पीछे खालिस्तानी साजिश की आशंका जताई जा रही है। जांच में सामने आया है कि एक टेलीग्राम चैनल ‘जस्टिस लीग इंडिया’ पर धमाके का वीडियो पोस्ट किया गया। इस चैनल ने सबसे पहले दावा किया कि विस्फोट खालिस्तानी कार्यकर्ताओं की ओर से किया गया था।
वीडियो के साथ संदेश में यह भी कहा गया कि वे भारत के खिलाफ किसी भी समय हमला करने की क्षमता रखते हैं। इस मैसेज को बाद में पाकिस्तान से संचालित कई टेलीग्राम चैनलों पर प्रसारित किया गया। ये वही चैनल हैं जो आमतौर पर कश्मीर में होने वाली आतंकी गतिविधियों और टीआरएफ की अपडेट्स शेयर करते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि इस पूरे मामले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है। उनका कहना है कि बम धमाके को खालिस्तान से जोड़कर खालिस्तानी उग्रवाद को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है।
फिलहाल इन दावों को प्रोपेगंडा के तौर पर देखा जा रहा है। अभी तक इस मामले में न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही किसी संगठन का नाम सामने आया है। पुलिस और अन्य जांच एजेंसियां सभी टेलीग्राम मैसेज की बारीकी से जांच कर रही हैं। साथ ही मामले के हर पहलू की गहन छानबीन की जा रही है।
(Curated by Nitish Kumar Singh)