पूर्णिया : पूर्णिया जिले के के नगर प्रखंड में स्थित गंगेली पंचायत के काली स्थान मंदिर परिसर में एक अनूठा स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। इस एक दिवसीय निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन ई. रविंद्र कुमार मेमोरियल ट्रस्ट और ग्रामीण शिक्षा एवं लोक कलामंच ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से किया गया। शिविर में आधुनिक उपकरणों की मदद से मुफ्त दंत परीक्षण और एक्स-रे की सुविधा प्रदान की गई। साथ ही, आगंतुकों का रक्तचाप और रक्त शर्करा का भी निःशुल्क परीक्षण किया गया। दंत चिकित्सक डॉ. अंशु निश्छल ने बताया कि अधिकांश मरीजों में पायरिया, मुंह की दुर्गंध और मसूड़ों से रक्तस्राव की समस्याएं पाई गईं।
उन्होंने दैनिक दंत स्वच्छता और नियमित जांच के महत्व पर जोर दिया। सिविल कोर्ट पूर्णिया से सेवानिवृत्त विक्रम मेहता ने जानकारी दी कि 70 से अधिक मरीजों का निःशुल्क दंत परीक्षण और डिजिटल एक्स-रे किया गया। संस्थान के संस्थापक अधिवक्ता शशि रंजन कुमार ने बताया कि यह शिविर दिवंगत इंजीनियर रविंद्र कुमार की स्मृति में आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि शिविर में MDS और RCT विशेषज्ञ दंत चिकित्सक मौजूद थे, जिससे ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को विशेष लाभ मिला। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की। संस्था द्वारा नियमित रूप से ऐसे स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन से समुदाय को बड़ा लाभ मिल रहा है।