भव्य स्थापना शताब्दी एवम शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
नई दिल्ली: महर्षि कश्यप के वंशज संपूर्ण विश्व में अपने कृतित्व की कीर्ति पताका फहरा रहे हैं। लेकिन ऐसी मोहनिद्रा में निमग्न है कि अपने महान अतीत को विस्मृत कर बिखरे पड़े हैं। आज आवश्कता है कि महर्षि कश्यप के समस्त वंशज एकजुट होकर अपने महान अतीत को चरितार्थ करें और अपनी उपलब्धियों से अपने महान राष्ट्र को वैभव संपन्न और गौरवशाली बनाएं। उक्त उदगार आज रविवार को गढ़वाल भवन में आयोजित अखिल भारतवर्षीय कसौधन वैश्य महासभा के भव्य स्थापना शताब्दी एवं शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल जी ने कही। उन्होंने कहा कि यह संगठन आजादी के पूर्व की संस्था है। वर्तमान में इंजीनियर बजरंगबली गुप्ता जी अखिल भारतवर्षीय कसौधन वैश्य महासभा के 100वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी पर्व के 15वे अध्यक्ष है। उन्होंने कहा कि कलयुग में संगठन में ही शक्ति है। एक तिनका एक ईट वा एक बूंद का कोई महत्व नहीं होता लेकिन जब ये एकजुट हो जाते हैं तो एक शक्ति का स्वरूप बन जाते हैं। हम इसका सदुपयोग करें तो महान सृजन कर सकते हैं। डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि आज देश में 35 करोड़ वैश्य हैं लेकिन हम बिखरे पड़े हैं, सही मायने में हमारी संख्या 65 करोड़ के पार है। वैश्य समाज की सभी उपजातियों में कसौधन समाज की संख्या जबकि सर्वाधिक है। राजनीतिक भागीदारी के लिए एकता की जरूरत है। इसके लिए संकल्प लेना होगा कि हम अपने बच्चों को शिक्षा के साथ ही उनकी रुचि के अनुरूप कार्य करने की छूट प्रदान करें।
विशिष्ट अतिथि मुख्य विधिक सलाहकार श्री रविंद्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि आज समय की पुकार है कि कसौधन समाज के लोग एकजुट हो और आगे बढ़कर अपनी जाति की कुरीतियों को दूर करें। आपने कहा कि हमारे समाज का वह हर एक अंग जो कमजोर है चाहे शिक्षा की दृष्टि से, चाहे धन की दृष्टि से या किसी भी अन्य कमजोरी के कारण, हमें उसे कमजोर नहीं रहने देना है। इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी कसौधन इंजीनियर अवधेश कुमार गुप्ता ने निर्विरोध नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष इंजीनियर बजरंगबली गुप्त एवं राष्ट्रीय महामंत्री शिवप्रसाद गुप्त को शपथ ग्रहण कराया।कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर तत्पश्चात कसौधन समाज के आदि कुल महर्षि कश्यप के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर महर्षि कश्यप की आरती एवम कसौधन समाज का ध्वजारोहण मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि एवं आजीवन सदस्यों का माल्यार्पण एवं अंग वस्त्रम तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन सतिंद्र शास्त्री व रमेश चन्द्र गुप्त ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व श्री शत्रुघ्न लाल कसौधन, कसौधन बृज किशोर एडवोकेट, कसौधन राजेश कुमार गुप्ता,रमेश चंद्र गुप्ता, इंजीनियर बजरंग लाल गुप्त, श्री शिवप्रसाद कसौधन, कैलाशपति कश्यप, मुख्य चुनाव अधिकारी अवधेश कुमार गुप्त, सहायक चुनाव अधिकारी डॉक्टर हरि विलास चौधरी, डॉ जयंत कश्यप,संजय कुमार वैश्य,गोपाल जी वैश्य,गौरव गुप्ता, विशिष्ट अतिथि रविन्द्र गुप्ता,गंगा राम जी, जनार्दन गुप्ता, एच. सी.एल.पूर्व विधायक,पशुपति नाथ कसौधन, एस.डी.एम. गंगा राम कसौधन,दिलीप कसौधन,मथुरा प्रसाद कसौधन,सारथी कसौधन,सुरेश कश्यप,महिला अध्यक्ष कुसुम दयाल, रीतू कसौधन, डॉक्टर उमाशंकर वैश्य, राजनेती प्रसाद कसौधन, जनार्दन गुप्त, संतोष कुमार कसौधन, दिलीप कुमार गुप्त, जगदीश प्रसाद कसौधन, रविंद्र प्रसाद गुप्त, फूलचंद कसौधन, राम हरष कसौधन, विजय कुमार गुप्त के अतिरिक्त बिहार, बंगाल, मुंबई, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गढ़वा ,दिल्ली आदि क्षेत्रो के सपरिवार हजारों की संख्या में कसौधन जाति के लोग उपस्थित थे।