अररिया/ प्रिंस(अन्ना राय) : अररिया संसदीय क्षेत्र समेत बिहार के पांच लोकसभा सीटों पर बीते 7 मई को तीसरे चरण में मतदान संपन्न हुई। 10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 निर्वाचन क्षेत्रों में मंगलवार को तीसरे चरण की मतदान पूरा हुआ।
अरररिया में लगभग 63 प्रतिशत मतदान पड़े। वही अररिया में मतदान के उपरांत निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह ने आज अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए अररिया से अपार मतों से जीत का दावा किया है।
निर्वाचन आयोग को दोषी ठहराते हुए सांसद ने कहा कि जिला निर्वाचन आयोग की लापरवाही की वजह से अररिया संसदीय क्षेत्र के हमारे 50 हजार मतदाता वोट नहीं डाल पाये। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। इन्होंने आगे कहा कि मैं चाहता हूं की जिला निर्वाचन आयोग के खिलाफ जांच कमिटी टीम गठित किया जाए और अररिया जिला में हमारे 50 हजार मतदाताओं का वोट नहीं डालने की वजह का जिला निर्वाचन आयोग पर्दाफाश करें।