महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 220+ सीटों पर बनाई बढ़त
मुंबई: Election Results महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति (भाजपा, शिवसेना-शिंदे गुट, एनसीपी-अजित पवार गुट) ने शानदार जीत हासिल करते हुए 220 से अधिक सीटों पर बढ़त बना ली है। यह राज्य के इतिहास में किसी गठबंधन की सबसे बड़ी जीत साबित हो रही है। जीत के बाद तीनों दलों के शीर्ष नेताओं ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कीं। उप-मुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा कि लाडली बहन योजना जैसी कल्याणकारी नीतियां जनता के लिए निर्णायक साबित हुईं। उन्होंने विपक्ष द्वारा ईवीएम पर उठाए जा रहे सवालों को खारिज करते हुए कहा कि यही लोग लोकसभा चुनाव में इन मशीनों से खुश थे।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले ढाई वर्षों में अटल सेतु, मेट्रो और किसान कल्याण जैसी योजनाओं ने जनता का दिल जीता है। उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी द्वारा रोके गए विकास कार्यों को पुनः शुरू किया गया। उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनता के भरोसे को कायम रखने का वादा करते हुए कहा कि यह जीत उनकी जिम्मेदारी को और बढ़ाती है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता के विश्वास की सराहना की।
विशेषज्ञों का मानना है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाएं, विकास कार्य और तीनों दलों का मजबूत गठबंधन इस जीत के प्रमुख कारण हैं। इस जीत से महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बन सकते हैं। राज्य के विभिन्न हिस्सों से आ रहे परिणामों में महायुति को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, जिससे अगले पांच वर्षों के लिए स्थिर सरकार की संभावना बन रही है। विपक्षी महाविकास अघाड़ी को करारी हार का सामना करना पड़ रहा है।
फडणवीस: जनता ने पीएम मोदी पर जताया भरोसा
उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैं राज्य की जनता के सामने नतमस्तक हूं। यह जीत हमारी जिम्मेदारी बढ़ाने वाली है। जनता ने पीएम मोदी पर भरोसा जताया है और हम इस भरोसे को कायम रखेंगे।”
शिंदे: यह आम लोगों की सरकार है
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “पिछले सवा दो साल में हमने अभूतपूर्व काम किया है। लाडली बहन योजना और लाडला किसान योजना को लेकर जनता ने बहुत प्रेम दिखाया है। हमने किसानों को 15 हजार करोड़ का मुआवजा दिया। यह आम लोगों की सरकार है और हम कॉमन मैन को सुपरमैन बनाना चाहते हैं।”