पटना : बिहार प्रदेश जनता दल यूनाईटेड अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मो वसीम कमाली ने कहा कि नीतीश कुमार जी का चेहरा और सुशासन विकास का प्रतिक है इसी प्रतीक के कारण एनडीए तीस सीट जीतने में कामयाब रहे, बिहार सहित देश में आज भी नीतीश कुमार जी के जलवा कायम है।
भाजपा हमारी पार्टी जदयू को झारखंड, उत्तर प्रदेश, अरूणाचल प्रदेश, मणिपुर सहित देश के हिस्से में अगर सीट देती तो हम लोग जीत दर्ज करते भारी संख्या में। सीमांचल में नीतीश कुमार जी का जलवा आज भी कायम हैं, हमारी पार्टी के प्रत्याशी ने मुस्लिम समाज को बिल्कुल अछूत की तरह छोड़ दिए थे,जिसके कारण पूर्णिया और कटिहार में हमलोग हार गए, किशनगंज में हारने के कारण है कि विपक्षी दलों ने हमारे नेता के बारे में झूठा प्रचार किया कि नीतीश कुमार बीजेपी में चलें गये, जिसके कारण हमलोगों को सीमांचल में हार का सामना करना पड़ा।
पटना से जो भी मुस्लिम नेता आयें होटलों में बैठकर फोटो खींचकर फेसबुक और व्हाट्सप्प पर डालते रहें, मुस्लिम समाज के बीच नहीं गए, जिसके कारण हमलोगों की हार सीमांचल में हुई। बड़े बड़े जदयू नेताओं को मुस्लिम समाज के बीच जाना होगा और उन्हें बताना होगा कि सामाजिक न्याय के बड़े नेता हैं नीतीश कुमार और नीतीश कुमार जी के पार्टी का का नाम जनता दल यूनाईटेड यानी जदयू हैं, जिसका चुनाव चिन्ह तीर छाप हैं।
उन्हें बताना होगा कि नीतीश कुमार के जदयू के जीतने से देश सहित बिहार के विकास में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए गठबंधन किसी के साथ कर सकते हैं चाहे भाजपा हो या कोई और क्योंकि नीतीश सबके हैं। आज नीतीश कुमार के जदयू बारह सीटों पर जीत दर्ज की है तो नीतीश कुमार मजबूत है। मो वसीम कमाली ने कहा कि पूर्णिया लोकसभा सहित सम्पूर्ण बिहार में जो जनादेश मिला है उसके लिए अवाम की बहुत बहुत शुक्रिया।
पूर्णिया लोकसभा से जीते राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को बहुत बहुत मुबारकबाद और जितने वादें जनता से किए हैं, उसे पूरा करने और विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने की अनुरोध किए। साथ ही हमारे एनडीए सहित तमाम जीते हुए प्रत्याशी को बहुत बहुत मुबारकबाद खासकर बिहार सहित देश के विकास के प्रणेता आदरणीय नीतीश कुमार जी को बहुत बहुत मुबारकबाद।
मुबारकबाद देने वालों में मो वसीम कमाली, मो आजम रब्बानी, मो मनीरूद्दीन नजामी,मो मुस्लिम अंसारी, प्रोफेसर डॉ मो अजहरुल्ला, प्रोफेसर डॉ मो सरमद जमाल, प्रोफेसर मो तनवीर अख्तर, प्रोफेसर डॉ मो अकरामूल्ला खां, बीबी मजहबी खातुन, अंजुमन आरा, खुशबू प्रवीण, पूर्व मुखिया सह पूर्व जिला उपाध्यक्ष अब्दुल बारीक, मो जमशेद आलम, मो मजिद, मो जुनैद आलम उर्फ गब्बर, मो मोईन अंसारी, बेगम खातुन, नाजनी खातुन, मो इबरार अंसारी, मो इस्लाम अंसारी,मो इजहार आलम,मो नजीर आलम, मो तंजुर आलम, मो शब्बीर आलम, मो शकील आलम, अबुल हसन, मो नैयर आलम, मो कैशर आलम, मो रिजवान आलम इत्यादि ने दी।